About Us

संस्थान का संक्षिप्त परिचय:

स्थापना : कृषि एवं पर्यावरण अनुसंधान संस्थान ( कपास ) की स्थापना 29 अक्टूबर 2007 को देश के अति पिछड़े व सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिक उच्च कृषि प्रौद्योगिकी की कमी को पूरा करने के लिए एक दृढ़ निश्चयी आदर्श एवं स्पष्टवादी समाज सेवी भावना से अभिभूत होकर की गयी l

पंजीकरण : कृषि एवं पर्यावरण अनुसंधान संस्थान भारतीय सोसायटी अधिनियम 21, 1860 के अधीन पंजीकृत एवं कृषि मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कृषि एवं पर्यावरण के क्षेत्र में राष्ट्र के लिए 17 वर्षों से अधिक सेवा में समर्पित संस्थान है, जिसका पंजीकरण संख्या AZ – 12837/684 है l

प्रारम्भ : कृषि एवं पर्यावरण अनुसंधान संस्थान वर्ष 2007, रबी सीजन से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कृषि के क्षेत्र में कार्य प्रारंभ किया l

© 2007 - 2025 | Krishi & Paryavaran Anusandhan Sansthan (KAPAS).

91